About Us    Management    Faculty    Admission    Courses    Fee Structure    Facility    Rules    Institutions    Gallery    Contact Us

Rules & Regulations

सभी छात्राओं को अनुकूल परिधान में परिचय पत्र के साथ विद्यालय में उपस्थित होना होंगा।
 
प्रत्येक छात्रा को कम से कम 75% प्रतिशत व्याख्यानों में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
 
अनुशासन समिति के सदस्यों के निर्देश पर परिचय-पत्र दिखाना होंगा।
 
साइकिल, मोटर साइकिल निर्धारित साइकिल स्टैण्ड पर खड़ी करनी होंगी।
 
दीवारों एवं ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिखना अनुशासनहीनता मानी जायेगी।
 
कक्षा में अध्ययनरत छात्रा कक्षा के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेगे।
 
प्रत्येक छात्राओं से महाविद्यालय की गरिमा के अनुकूल व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।
 
विद्यालय को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखना सभी छात्राओं की नैतिक जिम्मेदारी है।
 
रैगिंग गतिविधिओ में शामिल न होने सम्बन्धी शपथ-पत्र छात्राओ एवं उनके अभिभावक को देना अनिवार्य है।।
 
परिचय पत्र के फोटो पर मुख्य कुलानुशासक/सह-कुलानुशासक का हस्ताक्षर एवं मुहर अनिवार्य है, इसके बाद ही परिचय पत्र वैध होंगा।
 
छात्राओ द्वारा विद्यालय के अनुशासन सम्बन्धी निर्देशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसमे कक्षा/विद्यालय से निलंबन/निष्कासन अथवा अर्थदण्ड सम्भावित है।
 
Copyright © 2013 Kalawati P. G. College, All rights reserved.
Developed and Maintained by Kumar Info Solutions