This is a placeholder of 3D Flash Slider. Feel free to put in any alternative content here.

About Us

image 2

कलावती शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत कलावती इंटर कॉलेज की स्थापना श्री जयनारायण तिवारी एडवोकेट (पूर्व मंत्री) द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती कलावती तिवारी जी की याद में एवं अपने पूज्य पिता स्व0 श्री शिवमूर्ति तिवारी जी की याद में शिवमूर्ति नगर में स्थापित किया गया है| इसी शिक्षण संस्थान में पूज्यनीय माता जी की याद में श्रीमती कमला देवी पुस्तकालय की स्थापना भी की गई है| पूज्य पिता जी एवं माता जी के आशीर्वाद स्वरुप आज यह विद्यालय निरंतर प्रगति के सोपानो में कीर्ति करते हुए आज यह विद्यालय स्नातक, परास्नातक, बी0एड0, बी0पी0एड0, बी0टी0सी0 एवं पी0जी0डी0सी0ए0 जैसे कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है|

कलावती शिक्षण संस्थान की स्थापना तब हुई थी जब इस जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा की कोई भी संस्था लड़कियों के लिए स्थापित नही थी| इसी संस्था को बालिकाओं के लिए स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्था का प्रथम दर्जा प्राप्त है|

आज बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि कलावती पी0जी0 कॉलेज के परिसर से ही सटा हुआ शिवमूर्ति नगर में "भाव भवानी धाम" की स्थापना हुई है| बालिकाओं की ग्रामीण क्षेत्र में संस्कारित शिक्षा प्रदान करने एवं घनघोर भौतिक वाद में भी अध्यात्म की अलख जमाने का काव्य यहाँ किया जा रहा है|